नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Gold Silver Price 15 July: सातवें आसमान पर पहुंचने के बाद आज चांदी औंधेमुंह गिरी है। जबकि, सोने के भाव में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। सर्राफा बाजारों में आज एक झटके में चांदी 1867 रुपये सस्ती हो गई। हालांकि, अब भी इसकी कीमत 112000 रुपये प्रति किलो है। जबकि, सोने के भाव भी अब 339 रुपये टूटकर 97964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। आज 15 जुलाई मंगलवार को जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 100902 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 115360 रुपये किलो बिक रही है। आईबीजेए के रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 337 रुपये सस्ता होकर 97572 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 100499 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है। ज्वेलरी के लिए जारी रेट्स की बात करें तो 22 कैरेट गोल्ड ...