वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का जन्म कल्याणक (जन्मोत्सव) सोमवार को है। इसके उपलक्ष्य में दिगंबर जैन समाज काशी की ओर ग्वाल दास साहू लेन स्थित पंचायती दिगंबर जैन मंदिर से सुबह 10 बजे भव्य शोभायात्रा निकलेगी। चांदी के विशाल हाथी रथ पर प्रभु सवार होंगे। भेलूपुर स्थित भगवान पार्श्वनाथ की जन्मस्थली पर पहुंचेगी। जैन समाज के लोग इसकी तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं। 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की जन्मस्थली भेलूपुर पर प्रभु का जन्म उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर देश-विदेश से भी श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं। शोभायात्रा में बैंड बाजे, हाथी घोड़े और चांदी के विशाल रथ पर प्रभु की सवारी निकलेगी। शोभायात्रा पंचायती दिगंबर जैन मंदिर से चौक पहुंचकर बांस फाटक, गोदौ...