नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- हिंदुस्तान जिंक का शेयर सोमवार, 1 दिसंबर को भी तेजी के साथ बंद हुआ। यह लगातार पांचवें सत्र में शेयर की कीमत बढ़ी है। पिछले पांच सत्रों में शेयर ने 10% से अधिक की बढ़त दर्ज की है। आज के कारोबार में अकेले इसने 3% से अधिक की छलांग लगाई। निवेशकों का धातुओं की कीमतों और वैश्विक संकेतों को लेकर आशावाद बना हुआ है। इस बढ़त के पीछे कई अनुकूल कारक हैं। अमेरिकी डॉलर का कमजोर होना, अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दर घटाए जाने की उम्मीदें और डॉलर के मुकाबले रुपये का नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचना। इन वैश्विक कारणों के अलावा, दुनियाभर में चांदी की आपूर्ति में कमी ने चांदी से जुड़ी कंपनियों के प्रति भावनाओं को मजबूत किया है। खासकर हिंदुस्तान जिंक के लिए, क्योंकि उसकी कुल कमाई का एक बड़ा हिस्सा चांदी से आता है।चांदी की चमक से उछ...