जमशेदपुर, जनवरी 21 -- सोने के साथ लगातार चांदी की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। एक साल में चांदी की कीमत 90 हजार से 3 लाख के पार जा चुकी है। हालत यह है कि सोना तो लोगों से पहले ही दूर जा चुका है, अब चांदी खरीदने की उम्मीद भी खत्म हो गई है। 2025 में चांदी की कीमत लगभग 90 हजार थी। खरमास समाप्त होने के बाद अब शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है। ऐसे में आमलोग लोग परेशान हैं। चांदी के बिछिया, पायल, चेन या अंगूठी भी खरीदने में लोगों को सोचना पड़ रहा है। यही नहीं उसमें 3% जीएसटी भी लोगों को देना पड़ता है, ग्राहक सोना-चांदी के बढ़ते भाव और 3% जीएसटी से परेशान हैं। वर्तमान रेट की बात करें तो चांदी की कीमत 327000 किलो पार कर चुकी है। ऐसे में जो बिछिया पहले 500 से 1000 में मिल जाती थी, उसकी कीमत चार गुना हो गई है। लोग शादी के सीजन में खरीदारी में भी कट...