नई दिल्ली, अगस्त 28 -- हर महीने की पहली तारीख कुछ खास बदलाव लेकर आती है। एक सितंबर 2025 से कुछ खास बदलाव होने वाले हैं, जिनका असर आम लोगों की जेब पर ही सीधा पड़ने वाला है। इनमें चांदी की अनिवार्य हॉलमार्किंग, एसबीआई कार्ड के शुल्कों में बदलाव, डाक विभाग की रजिस्ट्री सेवा का स्पीड पोस्ट में विलय शामिल हैं।लाखों भारतीयों को भुगतान में हो सकता है झंझट 1 सितंबर से लाखों भारतीयों को भुगतान में झंझट होने वाला है। बीमा प्रीमियम, नेटफ्लिक्स/अमेजन प्राइम जैसे सब्सक्रिप्शन, और ऑटो-पेमेंट सेवाएं अचानक रुक सकती हैं। वजह यह है कि पेटीएम का पुराना यूपीआई हैंडल @paytm पूरी तरह बंद हो रहा है। यह खबर उन लाखों ग्राहकों के लिए अहम है, जो अभी भी पुराने @paytm हैंडल से जुड़े ऑटो-पेमेंट्स पर निर्भर हैं। समय रहते एक्शन लेने से परेशानी से बचा जा सकता है।चांदी पर...