बरेली, जुलाई 22 -- बाबा महाकाल की मंगलवार की शाम को चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे। इससे पहले बाबा महाकाल पालकी सेवा ट्रस्ट की ओर से की गई बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रजवासी लाल अग्रवाल व महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि 12 वीं बार आयोजित हो रही महाकाल पालकी यात्रा इस वर्ष उदयपुर में तैयार चांदी से निर्मित पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। पालकी यात्रा गिरिधेश्वर महादेव स्थित सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज से 22 जुलाई मंगलवार को शाम चार बजे प्रारंभ होकर अपने निर्धारित मार्ग साहू गोपीनाथ, मठकी चौकी, शिवाजी मार्ग, बांसमंडी, रोड़वेज, हनुमान मंदिर, चौकी चौराहा, संजय कम्युनिटी हॉल, बरेली कॉलेज, कालीबाड़ी होते हुए पुनः अपने गंतव्य पर आरती के बाद विश्राम लेगी। मीडिया प्रभारी प्रमोद रघुवंशी ने बताया कि यात्रा में ...