नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Silver Price History: सिल्वर की कीमतों ने निवेशकों को हैरान कर दिया है। 17 नवंबर 2005 में जब यह मात्र 12,000 रुपये प्रति किलो पर खुली थी, तब किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि चांदी 20 साल बाद 2 लाख रुपये के पार पहुंच जाएगी। आज चांदी की कीमतें 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार चली गई हैं। आइए इस लेवल तक पहुंचने में चांदी को कितने दिन लगे। केडिया एडवाइजरी की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक 17 नंवंबर 2005 को एक किलो चांदी का मूल्य एमसीएक्स पर 12000 रुपये थी। इसे 1200 से 20000 रुपये तक पहुंचने में 152 दिन लगे। 18 अप्रैल 2006 को चांदी इस मुकाम पर पहुंची थी। इसके बाद 10000 का सफर तय करने में चांदी को 1591 दिन का समय लगा और 26 अगस्त 2010 को 30000 रुपये पर पहुंच गई। महज 76 दिन बाद चांदी 10000 रुपये और उछलकर 40000 पर पहुंच गई और...