नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- घरेलू बाजार में चांदी की तेजी के बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और हिंदुस्तान जिंक के शेयर डिमांड में हैं। सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर में जबरदस्त उछाल आया। कारोबार के दौरान MCX के शेयर लगभग 7 प्रतिशत उछलकर Rs.8749 प्रति शेयर पर पहुंच गए, जिससे यह निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स के शीर्ष गेनर्स में शामिल हो गया। वहीं, हिंदुस्तान जिंक की बात करें तो यह देश की सबसे बड़ी सिल्वर प्रोड्यूसर कंपनी है। इस कंपनी के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। ट्रेडिंग के दौरान हिंदुस्तान जिंक के शेयर 512.05 रुपये तक पहुंच गए। अगर शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो MCX के शेयर पिछले पांच दिनों में 9 प्रतिशत, एक महीने में 14 प्रतिशत और पिछले छह महीनों में 67 प्रतिशत तक चढ़ चुके हैं। वहीं, हिंदुस्तान जिंक के शेयरों...