नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Hindustan Zinc: चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल के कारण हिंदुस्तान जिंक के शेयर शुक्रवार, 12 दिसंबर को लगातार चौथे सत्र में तेज रहे। शेयर ने 6% की और बढ़त के साथ 553.45 रुपये प्रति शेयर के एक साल के नए उच्च स्तर को छू लिया। इसके साथ ही कंपनी के शेयर ने 4 दिनों में 13% की कुल बढ़त दर्ज की। बड़े बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच हिंदुस्तान जिंक के शेयर में यह निर्बाध तेजी वैश्विक चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल के कारण संभव हुई है। हाजिर चांदी ने पिछले सत्र में 64.31 डॉलर प्रति औंस के एक और ऐतिहासिक उच्च स्तर को छुआ। इससे इस साल अब तक इसकी कीमत में 121% का इजाफा हो गया है। घरेलू रूप से, एमसीएक्स पर फरवरी चांदी के वायदा भी 1,99,220 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। दिसंबर में अब तक इसमें 16% की और...