किशनगंज, जून 15 -- किशनगंज, संवाददाता। फारिंगगोला चेक पोस्ट पर एक बस से साढ़े पांच केजी चांदी बरामदगी मामले में आगे की पड़ताल को लेकर किशनगंज पुलिस ने राज्य कर आयुक्त को पत्राचार किया है। किशनगंज पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की शुक्रवार को फारिंगगोला चेक पोस्ट पर एक बस से साढ़े पांच केजी चांदी बरामद किया गया था।चांदी बरामदगी मामले में युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह सिलीगुड़ी स्थित एक पान मसाला कंपनी के द्वारा उक्त चांदी का सिक्का को किशनगंज में एक डीलर को देने की बात कही गई थी।चांदी का सिक्का को यहां एक कंपनी के डीलर को देना था।पान मसाला की बिक्री के बाद यदि किसी को कूपन मिलता है तो उसके एवज में इनाम स्वरूप चांदी का सिक्का दिया जाता है।इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए राज्य कर आयुक्त को पत्राचार किया गया है।यह...