मथुरा, जनवरी 21 -- थाना गोविंद नगर के अंतर्गत कुशक गली निवासी चांदी कारोबारी के बेटे का मंगलवार रात रिशेप्शन था। देर रात चोर बंद मकान से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर व करीब डेढ़ लाख रुपये चोरी कर ले गये। इसकी जानकारी होने पर शादी वाले परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश में जुट गयी है। कुशक गली, गोविंदनगर निवासी चांदी कारोबारी सगीर के बेटे यासीन की 18 जनवरी को शादी हुई थी। मंगलवार को मुकुंद वैली में दावते वलीमा (रिसेप्शन) था। बताते हैं कि पूरा परिवार मकान का ताला लगा कर कार्यक्रम में चला गया था। तभी रात में चोरों ने कुशक गली स्थित सगीर के बंद मकान को निशाना बनाया। चोरों ने छत के रास्ते मकान में प्रवेश कर गये। अलामारी आदि का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर व लाखों ...