नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- Gold Silver Price 1 Dec.: सर्राफा बाजारों में आज सोमवार 1 दिसंबर को सोने और चांदी के भाव में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। एक झटके में चांदी 9381 रुपये उछल गई और सोना 2011 रुपये महंगा हो गया। 22 कैरेट सोना आज जीएसटी समेत 121929 रुपये और 18 कैरेट 99345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। आज 24 कैरेट सोने का भाव भी 2011 रुपये महंगा होकर बिना जीएसटी 128602 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है।क्यों उछली चांदी इस साल चांदी की कीमत दोगुनी हो चुकी है और लगातार छह सत्रों से इसके दाम बढ़ रहे हैं। मुख्य वजह सप्लाई और मांग के बीच बढ़ता अंतर है। इलेक्ट्रिक वाहनों, सौर पैनलों, 5G इंफ्रास्ट्रक्चर, सेमीकंडक्टर और मेडिकल उपकरणों में चांदी के बढ़ते इस्तेमाल ने निर्माताओं को सुरक्षित आपूर्ति के लिए प्रेरित किया है।सर्राफा बाजारों में...