नई दिल्ली, जनवरी 6 -- Gold Silver Price 6 Jan.: आज सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल है। चांदी के भाव बिना जीएसटी 7725 रुपये उछलकर 244788 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए। यह नया ऑल टाइम हाई है। सोने के भाव में भी 741 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। जीएसटी समेत चांदी अब 252131 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। जबकि, 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब जीएसटी समेत 141016 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। सोमवार को चांदी बिना जीएसटी 237063 रुपये पर बंद हुई। इसी तरह सोना बिना जीएसटी 136168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज बिना जीएसटी सोना 136909 रुपये पर खुला। बिना जीएसटी सोना 29 दिसंबर 2025 के ऑल टाइम हाई 138181 से 1252 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, आज 6 जनवरी को बिना जीएसटी चांदी 244788 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंची है। यह रेट आईबीजेए द्वारा...