सुल्तानपुर, मई 12 -- चांदा, संवाददाता। रविवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-वाराणसी पर एक ट्रक धू-धूकर जल गया। ट्रक हिमाचल से कोलकाता जा रहा था। जिस पर वाशिंग पाउडर लदा था। स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर रविवार की आधी रात हिमांचल से कोलकाता वाशिंग पाउडर लादकर जा रहे ट्रक को चालक सलीम निवासी नालागढ़ जिला सोलन व खलासी लाडी निवासी गोल जमाल थाना नालागढ़ जिला सोलन हिमांचल प्रदेश हिमांचल से कोलकाता लेकर जा रहे थे। ट्रक रविवार की रात जब चांदा कोतवाली क्षेत्र के फोरलेन हाईवे के पास पूनी भीम पट्टी गांव के नजदीक ओवर ब्रिज पर चढ़ा तो पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने ओवर टेक के चक्कर में टक्कर मार दी। जिससे ट्रक में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जब तक ट्रक चालक व खलासी कुछ समझ पाते तब तक आग तेज हो चुकी थी। किसी तरह दोनों ने ट्रक से क...