फरीदाबाद, मार्च 8 -- पलवल। गांव चांदहट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पैनल अधिवक्ता रिचा चौहान ने विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार, कर्तव्य और कानूनी जानकारी दी। यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित किया गया। रिचा चौहान ने बताया कि जिन परिवारों की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम है, वे केस लड़ने के लिए नि:शुल्क पैनल अधिवक्ता की सेवा ले सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को बाल विवाह के कानूनी पहलुओं के बारे में बताया और इसे अपराध करार दिया। साथ ही, विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए अपना वोटर आईडी बनवाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, विद्यार्थियों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से आपसी विवाद सुलझाने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...