साहिबगंज, नवम्बर 13 -- उधवा प्रखंड क्षेत्र के चांदशहर पंचायत भवन के पास बना पुल बुधवार के देर शाम ध्वंस हो गया है । जानकारी के अनुसार चांदशहर-रामनगर सड़क जो फरक्का की ओर जाने वाला भुताहा बड़ा पुल पूरी तरह टूटकर ध्वस्त हो गया है। पुल के ध्वस्त होने से क्षेत्र के कई गांवों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल लंबे समय से जर्जर हालत में था, लेकिन मरम्मत या पुनर्निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब इसके टूट जाने से स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज, व दैनिक यात्री सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पुल की मरम्मत या नए पुल के निर्माण की मांग की है ताकि यातायात सामान्य हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...