मोतिहारी, अक्टूबर 5 -- चांदमारी रोड में आरओबी का काम चलने से सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस रोड से चाहे पैदल हो या किसी सवारी का गुजरना दुश्वार हो गया है। इस सड़क पर बने गड्ढे में लोग गिरते पड़ते आने जाने को विवश हैं। चांदमारी रेल गुमटी के पास जलभराव हो गया है कि तालाब में सड़क तब्दील हो गई है। इसके बावजूद सड़क को मोटरेबल नहीं किया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर वन पर जाने वाले यात्रियों को स्टैंड में लगे जलजमाव से होकर जाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...