पटना, सितम्बर 21 -- कंकड़बाग के चांदमारी रोड के मोहल्लों में शनिवार को छह दिनों बाद कचरे का उठाव हुआ। इसे दौरान इलाके के मोहल्लों के 250 से अधिक घरों के लोग बजबजाते कूड़े के बीच परेशान रहे। वार्ड 29, 35 और 31 से जुड़े सूर्या पथ, वीर कुंवर सिंह पथ, श्याम पथ, गली नंबर नौ दस, फूलेश्वरी देवी पथ, तारकेश्वर पथ में पांच दिन कचरा वाहन के इंतजार में बीत गए। दरअसल रामनगर से लेकर कंकड़बाग साईं मंदिर तक सड़क का निर्माण काम चल रहा है। अधूरे निर्माण के बीच जगह जगह सड़क को मिट्टी व सामग्री से घेर दिया गया था जिससे कचरा वाहन कई मोहल्लों तक नहीं पहुंच पा रहा था। लोगों ने बताया कि बरसात में डेंगू का खतरा हर पल बना हुआ है। ऐसे में पांच छह दिन तक घर में कचरा जमा रखना मुश्किल है। निगम की कचरा गाड़ी अन्य रास्तों से मोहल्ले तक पहुंच सकती थी, लेकिन कचरा वाहन चाल...