देवघर, जून 28 -- मधुपुर। शहर के चांदमारी मस्जिद गली और मोहल्ले का मुख्य रास्ता खतरनाक बन गया है। सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है। इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क पर तेरह बंफर अलग-अलग लोगों ने अपने मकान के सामने बना रखा है। जिससे आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। पिछले दो वर्ष पूर्व संवेदक द्वारा पानी का पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया था। लेकिन खुदाई के बाद रास्ते की मरम्मत नहीं की गई जिसके कारण सड़क उबड़-खाबड़ हो गया है। मोहल्ला निवासी अटल चौरसिया समेत अन्य लोगों ने सड़क की स्थिति सुधार करने की मांग नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...