चम्पावत, नवम्बर 28 -- लोहाघाट। पाटन-पाटनी में मां झूमाधुरी क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर चांदमारी इलेवन ने कब्जा जमाया। नजदीकी फाइनल मुकाबले में चांदमारी इलेवन ने झूमाधुरी इलेवन को हराया। पाटन-पाटनी में शुक्रवार को फाइनल मुकाबले का शुभारंभी प्रमुख महेंद्र सिंह ढेक ने किया। चांदमारी इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 154 रन बनाए। जवाब में झूमाधुरी इलेवन की टीम 152 रन ही बना सकी। मैन आफ द मैच योगेश और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का खिताब सूरज के नाम रहा। अंपायर विजय सिंह और सूरज विश्वकर्मा रहे। आयोजक आदित्य विश्वकर्मा, करन विश्वकर्मा, सागर विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, सचिन, सम्राट, अंकुर, मोहित, अतुल, हिमांशु ने आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...