सुल्तानपुर, जुलाई 17 -- सुलतानपुर। जिले के चांदपुर सैदोपट्टी गांव में विकास कार्यो में अनियमितता करने का मामला प्रकाश में आया है। जांच अधिकारी की रिर्पोट पर डीएम ने प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार को सीज करने व सचिव के खिलाफ कार्रवाही करने का निर्देश दिया है। विकास खंड कूरेभार की ग्राम पंचायत चांदपुर सैदोपट्टी में विभिन्न कार्यो में अनियमितता करने की शिकायत की गई थी। जिसपर जिलाधिकारी की ओर से मामले की जांच के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया गया था। जांच अधिकारी के स्थली जांच में मनरेगा से चकमार्ग का निर्माण, इंटरलाकिंग समेत अन्य कार्यो के नाम पर 28 लाख रुपए का सरकारी धन का दुरुपयोग करने का मामला प्रकाश में आया। विकास कार्यो के नाम पर सरकारी धनराशि का दुरुपयोग करने के आरोप में जांच अधिकारी की जांच पत्रावली के आ...