बिजनौर, जुलाई 17 -- चांदपुर से मेरठ के लिए बस सेवा की शुरुआत की गई जिसमें चांदपुर डिपो से बुधवार की सुबह पहली रोडवेज बस ब्लॉक जलीलपुर चौराहे पर पहुंची तो जलीलपुर क्षेत्रवासियों में बस को देखकर खुशी की लहर दौड़ गई और क्षेत्र वासियों ने जलीलपुर ब्लॉक चौराहा व पुलिस चौकी पांडव नगर पर बस चालक व परिचालक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। जिला पंचायत सदस्य सरिता सैनी व समाजसेवी कमल सैनी ने मिष्ठान वितरण किया। आपको बता दे कि जलीलपुर व हस्तिनापुर के बीच गंगा नदी पर पुल का कार्य व सड़क का पूर्ण कार्य होने के बाद से ही मेरठ के लिए वाया हस्तिनापुर के लिए रोडवेज बस चलाने की क्षेत्र वासियों की लगातार मांग की जा रही थी। बुधवार से चांदपुर डिपो ने बस का संचालन शुरू किया। बस मार्ग वह समय सारणी स्योहरा से सुबह 07:30 बजे व चांदपुर से 08:15 बजे ब्लॉक जलीलप...