बिजनौर, जुलाई 11 -- बिजनौर। चांदपुर के बाईपास स्थित एक नर्सिगहोम में उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्डस एवं नागरिक राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आगामी 2027 के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों पर चर्चा की और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ है। 'सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करते हुए सरकार ने योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाया है। कार्यक्रम में डा. रविंद्र कुमार, डा. सरिता देवी, डा. सुशील कुमार, जल सिंह, पवन प्रजापति, धीरज प्रजापति, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...