बिजनौर, जुलाई 18 -- चांदपुर नगर के मोहल्ला सराय रफी फीना अडडे पर स्थित आरोग्य सदन अस्पताल में अचानक हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आने से तीन घरों के घरेलू उपकरण जल गए। जिससे लाखों का नुकसान हो गया। पीड़ित डा. खूब सिंह ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। बुधवार की दोपहर बाद अचानक हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आ गया। जिससे आरोग्य सदन अस्पताल सहित उनके आसपास के घरों के उपकरण जल गए हैं। अस्पताल संचालक डा. खूब सिंह व उनके पड़ोसी निपेंद्र राहुल कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर बाद अचानक तेज बिजली आई और घरों में लगे उपकरण जल गए। डा. खूब सिंह ने बताया कि अस्पताल में लगे एक्सरा मशीन एसी फ्रिज 10 पंख लैपटॉप सहित अन्य सामान हो गए हैं। जिसकी कीमत लाखों रुपए की कीमत बताई गई है। पड़ोस के ही निपेंद्र कुमार और राहुल कुमार के भी मकान में लगे पंखे जल गए हैं। उन्...