बिजनौर, नवम्बर 15 -- चांदपुर में शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारत एकता पदयात्रा निकाली गई। शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी एवं पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने किया। नगर के जेपी पब्लिक स्कूल से प्रारंभ हुई पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुई। पदयात्रा में विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान उर्फ बॉबी व पूर्व विधायक कमलेश सैनी, विवेक कर्णवाल, कपिल चौधरी, राजीव अग्रवाल, विकास गुप्ता रॉकी संयुक्त रूप से रहे। नगर पदयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि व अतिथियों ने वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। मुख्य अतिथि अशोक कटारिया ने वल्लभ भा...