बिजनौर, नवम्बर 23 -- रविवार की देर शाम नगर के बाईपास स्थित हल्दौर चौराहे पर अचानक भारी जाम लग गया। जहां वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते दिखे वहीं रेलवे फाटक से लेकर गांव स्याऊ तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। नगर का यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। जाम में एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसी रही। कुम वही करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है की कुछ दिनों से बाईपास पर आयेदिन वाहनों का लंबा जाम लगने से राहगीर काफी परेशान हो जाता है। राहगीरों का कहना है की बाइपास पर थाने के पास व हल्दौर चौराहे पर ट्राफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगनी चाहिए जिससे जाम न लग सके लोगो राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...