बिजनौर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरनगर के सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया रविवार को चांदपुर में नव जीवन ज्योति नर्सिंग होम पर प्राइवेट प्रैक्टिस करते मिले। शिकायत पर पहुंचीं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल ने छापा मारकर सीएमओ को मरीज देखते पकड़ा। इस दौरान नर्सिंग होम में हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि चांदपुर नगर के बाईपास मार्ग स्थित नव जीवन ज्योति नर्सिंगहोम मुजफ्फरनगर के सीएमओ डॉ. सुनील कुमार तेवतिया का है। जहां वे प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं और मरीज देखते हैं। शिकायत के आधार पर महिला आयोग की सदस्य रविवार को पुलिस टीम के साथ चांदपुर स्थित नर्सिंग होम पर पहुंचीं।जहां मुजफ्फरनगर में तैनात सीएमओ डॉ सुनील तेवतिया मरीज देख रहे थे। महिला आयोग की सद...