बिजनौर, अगस्त 10 -- बिजनौर। चांदपुर में भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को पूरे पारंपरिक और उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु और खुशहाली की कामना की, जबकि भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। शहर में दिनभर रक्षाबंधन का उल्लास छाया रहा। बाजारों में मिठाई और राखियों की भी जबरदस्त खरीदारी देखी गई। राखी से एक दिन पूर्व ही बाजारों में रौनक बढ़ गई थी और पर्व के दिन मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी रही। सड़कों पर वाहनों का जाम लगा रहा, वहीं रोडवेज बसों और ट्रेनों में बहनों की खासी भीड़ देखने को मिली। पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा। थाना प्रभारी संजय कुमार तोमर अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण क...