बिजनौर, नवम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश शासन एवं डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बीजों की दुकान और गोदामों पर छापेमारी की गई। इस दौरान उपकृषि निदेशक डा.घनश्याम वर्मा ने चांदपुर में एक प्रतिष्ठान पर संदिग्ध गेहूं का बीज पकड़ा और उसकी बिक्री प्रतिबंधित करते हुए कम्पनी को विक्रेता को नोटिस जारी कर दिया है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने जिले में 109 बीज विक्रय केन्द्रों पर छापेमारी की और 67 बीज के नमूने लिए गए। शनिवार को उपकृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, नायाब तहसीलदार, एसडीएम आदि ने अलग अलग तहसीलों में बीज विक्रय केन्द्र और गोदामों पर छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि कुल 109 बीज विक्रय केन्द्रों पर छापा मारकर 67 बीज नमूने लिए गए। साथ ही निरीक्षण के समय दुकान बंद कर भागने एवं अन्य अनियमित्ताओं के कारण चार बी...