बिजनौर, अगस्त 6 -- चांदपुर लगातार कई घंटों से हो रही बारिश अब आफत बनने लगी है। नगर क्षेत्र में बारिश से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। शहर से लेकर गांव तक के मार्ग पर जलमग्न हो गए हैं, तो जगह-जगह पेड़ भी टूट रहे हैं। शहर के सीएचसी, कोतवाली परिसर, महिला अस्पताल में जलभराव हो गया। वहीं, बिजलीघर में पानी भरने से आपूर्ति बाधित हो गई। ट्यूबवेल कालोनी में दो पुराने पेड़ गिर गए। सुबह से लेकर शाम तक रूक-रूककर बारिश होती रही। जिससे निजी स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी गई। बिजनौर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास पंप लगाकर पानी निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...