हरिद्वार, जुलाई 1 -- चांदपुर गांव में सड़कें हैं, पर चलने लायक नहीं। गलियां हैं, लेकिन उबड़-खाबड़ और गड्ढों से भरी हुई। गांव में हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन तो बिछा दी गई, लेकिन सड़कें फिर से नहीं बनाई गईं। ऊपर से ओवरहेड टैंक का निर्माण भी अधर में लटका है। बीते एक साल से टूटी सड़कों पर चलने को मजबूर हैं। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ ने हालात बदतर कर दिए हैं। बारिश में ये सड़कें दलदल बन जाती हैं और गर्मी में धूल उड़ती है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार पाइप लाइन डालने के बाद मरम्मत का काम अधूरा छोड़कर चला गया। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन नतीजा सिफर रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...