बिजनौर, जून 30 -- चांदपुर नगर व क्षेत्र में झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत दी है। बीते कुछ हफ्तों से क्षेत्र में गर्मी और उमस का कहर बना हुआ था, जिससे जनजीवन प्रभावित था। लेकिन रविवार की तड़के शुरू हुई बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश सै ऐसी राहत महसूस हुई है। खेतों में काम कर रहे किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान देखने को मिली, क्योंकि समय पर हुई फसलों को बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार,रविवार व सोमवार तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...