कटिहार, नवम्बर 6 -- समेली,एक संवाददाता चांदपुर में जीविका दीदीयों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर जीविका दीदीयों ने चांदपुर पंचायत के अंतर्गत दीराचांदपुर गांव सहित विभिन्न टोला-मोहल्ला तक पहुंचकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। मताधिकार के प्रयोग के महत्व की भी जानकारी दी। हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर लिए दीदीयों ने लोगों से मतदान केंद्रों तक पहुंचकर शत प्रतिशत मतदान करने की लोगों से अपील की। जीविका दीदी पहले मतदान फिर जलपान के नारे लगा रही थी। जागरूकता रैली में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करना था। फोटो कैप्शन।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...