मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर में प्रदूषण के खिलाफ चल रहे धरने पर रविवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीण के बीच पहुंचकर प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाने में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदूषण करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यदि प्रशासन अलर्ट नहीं होता तो सख्ती से निपटा जाएगा। भोपा रोड पर चांदपुर में पिछले 15 दिनों से ग्रामीणों का धरना चल रहा है। धरने पर बैठे जागरूक ग्रामीण रजन वर्मा व चांदपुर प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि चांदपुर में कुछ वर्ष पूर्व एक फैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। निर्माण के दौरान उक्त फैक्ट्री पर वीर आईस फैक्ट्री का बोर्ड लगा था, लेकिन जैसी ही निर्माण पूरा हूआ तो वहां बोर्ड बदल गया और रूद्र बायो मेडि...