बिजनौर, नवम्बर 23 -- चांदपुर-बास्टा सड़क की स्वीकृत करने का श्रेय लेने में सभी जनप्रतिनिधि आगे आये जिसमें सासंद चन्दन चौहान, विधायक स्वामी ओमवेश, एमएलसी अशोक कटारिया, पूर्व विधायक कमलेश सैनी तथा कई भाजपा नेता वीनस शर्मा, क्षेत्र की एक मात्र वरिष्ठ आधिकारी ने भी ऐड़ी चोटी के जोर लगाये व किसान यूनियन तथा व्यापार नेता मुकुल अग्रवाल ने भी क्षेत्र की जनता की इस मांग को मुख्यमंत्री से भेट कर ढोल बजा चुके हैं। क्षेत्र की जनता चांदपुर बास्टा गड्ढ मुक्त सड़क पर हिचकोले खाकर सफर तय कर रहे है। चांदपुर से लगभग नौ किलोमीटर की दूरी घंटे में तय करनी पड़ रही है। मंत्रियों से एक ही सवाल पूछ रही आखिर सड़क बनाने का कार्य कब शुरू होगा । पूरे क्षेत्र मे जनता एक ही प्रश्न जाने को उतावली हो रही और निर्माण का काम ना शुरू होने से क्षेत्र की जनता परेशान है क्या सड...