बिजनौर, मार्च 19 -- चांदपुर क्षेत्र के गांव सुंदरा में दिल्ली फायर सर्विस के कांस्टेबल के बंद मकान से लगभग 3 लाख 55 हजार की नगदी, सोने के आभूषण सहित लाखो की चोरी की घटना को अज्ञात चोरो ने अंजाम दिया। तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। वहीं, परिजनों ने चौकी इंचार्ज पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। क्षेत्र के गांव सुंदरा निवासी नारायण सिंह का पुत्र गजेंद्र का पुत्र विजेंद्र कुमार दिल्ली फायर सर्विस में कांस्टेबल पद पर तैनात है और उसकी पत्नी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है, जो बच्चों के साथ दिल्ली में ही रहते हैं। गांव में उनके पिता नारायण सिंह अकेले रहते हैं। नारायण सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि 16 मार्च को वह अपने खेत में गन्ने की बुवाई कर रहे थे। दोपहर के समय जब वह अपने घर प...