बिजनौर, दिसम्बर 30 -- सीनियर बार एसोसिएशन के तत्वाधान में बार काउंसिल के चेयरमैन का भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार को बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ का सीनियर बार हाल पहुंचने पर स्वागत किया गया। अधिवक्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया है। चेयरमैन शिव किशोर गौड ने कहा कि हर पल वह अधिवक्ताओं के हित में खड़े हैं किसी भी अधिवक्ता का शोषण होने नहीं देंगे लगातार बार बेंच की मांग भी की जा रही है। वाद कार्य की सहूलियत के लिए कई प्रस्ताव को रखा गया है। अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप कुमार व संचालन सुरेंद्र सिंह पंकज ने की है। मौके पर अधिवक्ता विनोद काकरान, नीरज तिवारी, विजय सिंह, ललित कुमार, सोमपाल सिंह, विजयपाल सिंह, पवन राज शर्मा, मनोज कुमार, विनोद राज...