बिजनौर, अक्टूबर 5 -- नांगल सोती। मायापुरी में बजरंग क्लब की ओर से आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट के चांदपुर ने चोरों वाला को हराकर टूर्नामेंट जीता, तृतीय स्थान पर लालपुर मान की टीम रही। गांव मायापुरी में रविवार को कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चोरों वाला और चांदपुर के बीच खेला गया, जिसमें चांदपुर ने चोरों वाला को 18-17 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता, सेमीफाइनल मुकाबलो में चोरोंवाला ने लालपुर मान को 23-17 और चांदपुर ने हापुड़ को 28- 11से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, लीग मुकाबले में हापुड़ ने मायापुरी को 25-23 चोरों वाला ने भवानीपुर को 13-10 लालपुर मान ने काटपुर को 15 -13 से हाराकर मैच जीते, मुख्य अतिथि सीओ कुलदीप यादव ने विजेता उपविजेता व बाई के रूप में तृतीय स्थान पर रही लालपुर मान की टीम को ट्रॉफी व नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया, रेफरी आशीष ...