बिजनौर, सितम्बर 21 -- चांदपुर-नूरपुर मार्ग की हालत दिन-ब-दिन खस्ताहाल होती जा रही है। इस मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे आवागमन बेहद जोखिमभरा हो गया है। बारिश के चलते इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे वाहन चालकों को रास्ता पहचानना भी मुश्किल हो जाता है। राहगीर चचल ढाका, गौरव कुमार, हर्षित कुमार, खालेन्द्र, सोनू, चन्द्रपाल, राजकुमार आदि राहगीरो का कहना है कि इस मार्ग से सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, जिनमें स्कूली बसें, यात्री वाहन शामिल हैं। गड्ढों के कारण न सिर्फ सफर मुश्किल हो गया है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी लगातार बना हुआ है। जमीनी हकीकत यह है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से यह मुख्य सड़के अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। चांदपुर से नूरपुर चांदपुर से धनौरा चांदपुर से हल्दौर मार्ग व चांदपुर बास्टा मार्ग पर जगह-जगह गह...