पाकुड़, दिसम्बर 6 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड और पश्चिम बंगाल अंतर राज्य सीमा पर चेक पोस्ट निर्माण कार्य की कवायद शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी व जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने बन रहे टेंपो/ऑटो स्टैंड का निरीक्षण किया। जिला में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारु बनाने के लिए ऑटो, टोटो का अवैध परिवहन को रोकने तथा मोटर वाहन अधिनियम को अनुपालन करने को लेकर बनाए जा रहे चेक पोस्ट का स्थल पर बुनियादी सुविधा को लेकर निरीक्षण किया गया। चेक पोस्ट पर कर्मियों की नियुक्ति, पुलिस बल की तैनाती, स्थल मरम्मतीकरण एवं बैठने की व्यवस्था, बिजली, शौचालय, पानी, रोड, होर्डिंग, बैनर, चेक पोस्ट सड़क मरम्मती, वाहनों के ठहराव के लिए प्लान व अन्य बुनियादी संरचना एवं ढांचों का मरमती का आंकलन किय...