रामपुर, अगस्त 21 -- स्वार क्षेत्र का चांदपुर गांव पलायन के चलते उजड़ने लगा है। कोसी नदी की धार ने गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग काट दिया है। जबकि गांव की ओर कोसी नदी तेजी के साथ कटान कर रही है। दहशत में आए ग्रामीणों ने अपना दूसरा ठिकाना ढूंढना शुरू कर दिया है। पसियापुरा और चांदपुर गांव कोसी नदी के नजदीक हैं। 8 वर्ष पहले कोसी नदी दोनों गांव के पूर्व में बहती थी। जबकि मौजूदा समय में नदी गांव के पश्चिम की ओर बह रही है। पसियापुरा और चांदपुर दोनों एक ही ग्राम पंचायत में आते हैं। दोनों गांव के बीच की दूरी भी करीब 1 किलोमीटर है। चांदपुर गांव की ओर कोसी नदी तेजी के साथ कटान कर रही है। कोसी नदी और गांव की दूरी मात्र 100 मीटर के करीब रह गई है। अगर इसी तरह कटान चला तो कुछ घंटे के अंदर ही धार गांव तक पहुंच जाएगी। 8 दिन पहले 100 साल पुरानी दरगाह को भी ...