हरिद्वार, फरवरी 16 -- चांदपुर गांव में पिछले कई वर्षों से गांव की गलियों की सड़कें टूटी पड़ी हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पेयजल विभाग द्वारा डाली गई पाइप लाइन के कारण सड़कें टूट गई हैं। ग्रामीणों ने कई बार ठेकेदार से सड़कों की मरम्मत की मांग की है, लेकिन ठेकेदार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीण नकली सैनी, राहुल, स्याम शुन्दर, तरुण, रणवीर, मनीष, मोहित, सचिन कुमार, गौरव, मोनू, अब्दुल सलाम ने बताया कि गांव की सड़कें पूरी तरह से टूट गई हैं और ठेकेदार की लापरवाही के कारण मरम्मत का कार्य नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा, ओवरहेड टैंक का कार्य भी अधर में लटका हुआ है। ग्राम प्रधान अनिल सैनी ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जल संस्थान के जेई विनोद कुमार ने ब...