बिजनौर, अक्टूबर 2 -- राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी (सहकारिता प्रकोष्ठ) तथा पूर्व जिलाध्यक्ष बिजनौर अशोक चौधरी ने मंगलवार को चांदपुर विधानसभा की जनता से चांदपुर क्षेत्र का विकास कराने का वादा किया है। प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी (सहकारिता प्रकोष्ठ) अशोक चौधरी ने कहा कि मैं चाहता हूॅ कि चांदपुर क्षेत्र की तरक्की हो। उन्होंने कहा कि मेरे स्तर से प्रयास होगा कि किसानों को समय पर भुगतान और बाढ़ पीड़ितों को राहत दिलाई जाए और गंगा किनारे तटबंध निर्माण का प्रयास किया जाएगा। अशोक चौधरी ने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि चांदपुर की जनता को सड़क, बिजली और आधारभूत सुविधाएँ मिले तथा क्षेत्र में युवाओं के लिए शिक्षा की उचित व्यवस्था हो। स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कराने का प्रयास करने के साथ साथ महिलाओं और बेटियों को योजनाओं का ...