बिजनौर, सितम्बर 11 -- नगर के नागरिकों को जाम की समस्या से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। रेलवे फाटकों पर फ्लाई ओवर बनाए जाने को लेकर लोगों में जो उम्मीदे थीं, उन पर तब पानी फिर गया जब एक आरटीआई के जवाब में स्पष्ट कर दिया गया कि फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव मंजूर नहीं किया गया है। नगर में बिजनौर रोड व धनौरा मार्ग पर स्थित दोनों रेलवे फाटकों पर लंबे समय से फ्लाई ओवर बनाए जाने की मांग की जा रही थी, ताकि ट्रेन गुजरने के समय लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सके। नगर के मोहल्ला साहुवान निवासी युवा व्यापारी आदित्य बंसल ने रेलवे मंत्रालय को आरटीआई अधिनियम के तहत एक आवेदन देकर यह जानकारी मांगी थी कि क्या चांदपुर में इन दोनों फाटकों पर फ्लाई ओवर बनाने की कोई योजना है और यदि है, तो निर्माण कार्य कब शुरू होगा। रेलवे विभाग की ओर से 8 सितंबर को उपमुख्...