बिजनौर, फरवरी 26 -- चांदपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के गांव स्याऊ स्थित प्राचीन बाबा झारखंड शिव मन्दिर हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की इसके अलावा नगर व क्षेत्र के शिवालयों पर भी जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई । क्षेत्र के गांव स्याऊ झारखंड शिव मंदिर श्रद्धालूओं की आस्था का केन्द्र है। महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। मंगलवार रात 12 बजे से ही मंदिर में कांवड़ चढ़ाने वाले शिवभक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था, जो बुधवार शाम तक जारी था। राय बहादुर आर्य, हर्षित बहादुर आर्य, शुभम कुमार, सचिन कुमार, अर्पित गोयल, विकास कुमार, हर्ष राजपूत, रिशांक राजपूत, वीरेंद्र कुमार राजपूत, आशु गोयल, लव कुमार ,आशीष कुमार आादि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...