बिजनौर, दिसम्बर 12 -- क्षेत्र से दो लापता हुई युवतियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने उनको न्यायालय में पेश किया। जहां बयान के बाद पुलिस ने दोनों युवतियों को उनके परिजनों को सौंप दिया। नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक युवती नगर के एक कॉल सेंटर पर काम करती थी। वहीं क्षेत्र के गांव की रहने वाली दूसरी युवती भी काम कर रही थी करीब आठ दिन पूर्व दोनों युवतियां लापता हो गई थी। परिजनों ने इधर-उधर काफी तलाश किया था। उसके बाद उन्होंने थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस दोनों युवतियों को बरामद के लिए तलाश कर रही थी। पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद कर लिया है उसके बाद पुलिस ने दोनों को ही न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर उन्हें पुलिस ने दोनों युवतियो के परिजनों को सौंप दिया है। एसआई मदन पाल ने बताया की दोनों युवतियों...