बिजनौर, अगस्त 28 -- हीमपुर दीपा। बुधवार की अपराह्न बिजनौर-चांदपुर मार्ग पर चांदपुर से बिजनौर जा रही बस गांव उलेढ़ा के पास चांदपुर डिपो की बस गांव उलेढ़ा में उलेढा की यात्री बबीता पत्नी रजनीश को उतारने के लिए रुकी तभी चांदपुर की ओर से आ रही दूसरी पीछे से आ रही हापुड़ डिपो की बस ने चांदपुर डिपो की बस में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके फल स्वरुप बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए। दोनों बस क्षतिग्रस्त हो गई। घायल यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से बस से बाहर निकल गया। घायल यात्रियों को बबीता पत्नी रजनीश को छाछरी मोड़ स्थित निजी चिकित्सक के यहां उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि कुछ यात्रियों को स्याऊ चांदपुर रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायलों में बबीता पत्नी रजनीश गांव उलेढा, खुर्शीद पुत्र मुन्नू हलदौर, शमशीद पुत्र अनीश निवासी बुडगरी, सहजन ...