बिजनौर, जुलाई 5 -- बिजनौर। चांदपुर तहसील प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम नितिन तेवतिया ने की। समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कुल 54 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें राजस्व विभाग की 26, पुलिस विभाग की 13, विद्युत विभाग की 6, विकास विभाग की 6, पूर्ति विभाग की 1 और अन्य श्रेणी की 2 शिकायतें शामिल थीं। इस दौरान तहसीलदार आलोक कटियार, नायब तहसीलदार ओमकार सिंह, पंकज राणा, बीडीओ नूरपुर दिनेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...