सुपौल, मई 18 -- सरायगढ़। चांदपीपर पंचायत में एनएच 327 ए से लेकर सिमरी जाने वाली 26 किलोमीटर लंबी सड़क जर्जर हो गई है। बताया जाता है कि 26 किलोमीटर लंबी पीडब्लूडी सड़क चांदपीपर, टेंगराहा, मझौआ, गंगापुर, लालगंज, मुरली, पिपराखुर्द, नारायणपुर रेलवे हाल्ट, एनएच 27 दाहुपट्टी, विशनपुर, सदानंदपुर, बैसा, नोनपार, सिमरी सहित दर्जनों गांव को जोड़ती है। लोगों द्वारा जगह-जगह सड़क को अतक्रिमण भी कर लिया गया है जिससे सड़क संकरी हो गई है। बताया जाता है कि सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन होता है, लेकिन कई जगहों पर सड़क जर्जर होने के कारण दुर्घटना घटती रहती है। ग्रामीण अशोक यादव, अरुण यादव, सुदेश्वर यादव, चुनू झा, मोहन झा, विशेश्वर मेहता, ज्ञानदेव मेहता, बुद्धदेव यादव, मो. खलील, मो. शरीफुल्लाह, मनोज यादव, राजकुमार मेहता, प्रभु मेहता...