सीवान, अक्टूबर 31 -- जीरादेई। जीरादेई विधान सभा क्षेत्र में गुरुवार को जन सुराज के उम्मीदवार मुन्ना पांडेय सेमरा गांव में लड्डू से तौला गया। ग्रामीणों के द्वारा लड्डू से तौले जाने के बाद विजयीपुर अकोलही,मुईया चांदपली,सूरवल ,बंधु हता, भैंसा खाल,मुकुंदपुर,बढ़ेया,नंदपाली , गंगोली आदि गांवों में जन सम्पर्क किया। ग्रामीणों ने फूल माला एवं अंग वस्त्र से मुन्ना पांडेय का स्वागत किया। जन सुराज के चुनाव चिन्ह स्कूल के बस्ता पर बटन दबाने के संकल्प को दोहराया। पूरे सूबे में जन सुराज की जीत हो रही है। कहा कि जीरादेई की जनता इस बार मुन्ना पांडेय को विधान सभा भेजने का काम करेगी । मुन्ना पांडेय ने कहा कि दोनों गठबंधन के प्रत्याशी यह मान चुके है कि जीरादेई में जन सुराज की जीत हो चुकी है। जिसे आगामी छह नवंबर को जीरादेई के मतदाता स्कूल के बस्ता पर बटन दबा ...